रमना में दिनदहाड़े छह लाख की चोरी, इलाके में मचा हड़कंप

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

गढ़वा जिले के रमना थाना क्षेत्र स्थित हरी गणेश मोड़ के पास शुक्रवार को दिनदहाड़े हुई चोरी की एक बड़ी घटना ने इलाके में हड़कंप मचा दिया है। घनी आबादी और भीड़भाड़ वाले इलाके में स्थित नारायण सोनी उर्फ लल्लू सोनी की आभूषण एवं बर्तन दुकान से करीब छह लाख रुपये मूल्य के सोने-चांदी के गहने और नकदी चोरी कर ली गई।

जानकारी के अनुसार, घटना शुक्रवार को करीब 11 बजे की है। दुकानदार के अनुसार वे कुछ मिनट के लिए बाहर गए थे, तभी चोरों ने दुकान में घुसकर वारदात को अंजाम दिया। लौटने पर दुकान का सामान अस्त-व्यस्त मिला और गहनों व नकदी से भरा झोला गायब था।

घटना दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई है। पुलिस ने फुटेज कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।

सूचना मिलते ही बंशीधर नगर के सीडीपीओ सत्येंद्र नारायण सिंह, पुलिस इंस्पेक्टर रतन कुमार सिंह, और रमना थाना प्रभारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का जायजा लिया। पुलिस ने आसपास के लोगों से पूछताछ की और फुटेज के आधार पर संदिग्धों की तलाश शुरू कर दी है।

संजय कुमार यादव
Author: संजय कुमार यादव

संवाददाता

और पढ़ें