गढ़वा। हर घर तिरंगा अभियान के अंतर्गत 172 बटालियन सीआरपीएफ गढ़वा (झारखंड) की ओर से मंगलवार को भव्य तिरंगा रैली का आयोजन किया गया। रैली का शुभारंभ बटालियन मुख्यालय से हुआ, जिसमें द्वितीय कमान अधिकारी श्री अमरेन्द्र कुमार सिंह, सहायक कमांडेंट श्री अमित किशोर, वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी डॉ. आस्था कोहली, वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी शैंकी चंडोक सहित अनेक अधिकारी एवं जवानों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
रैली बटालियन मुख्यालय से शुरू होकर रंका मोड़ होते हुए घंटाघर चौक तक पहुँची। इस दौरान मार्ग में दुकानदारों, राहगीरों और बच्चों को राष्ट्रीय ध्वज वितरित कर देशभक्ति की भावना जागृत की गई। अधिकारियों ने उपस्थित जनसमूह को राष्ट्र के प्रति कर्तव्य, एकता और अखंडता का संदेश देते हुए तिरंगे के महत्व पर प्रकाश डाला।
172 बटालियन सीआरपीएफ की इस पहल का उद्देश्य नागरिकों में देशभक्ति की भावना को प्रबल करना और स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर प्रत्येक घर में तिरंगा फहराने हेतु प्रेरित करना है। रैली के दौरान भारत माता की जय और वंदे मातरम् के नारों से पूरा क्षेत्र गूंज उठा।

Author: संजय कुमार यादव
संवाददाता