गढ़वा शहर स्थित सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया में बीती रात अज्ञात युवक द्वारा दीवार तोड़कर डकैती का प्रयास किए जाने का मामला सामने आया है। घटना का सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिससे पूरे शहर में यह चर्चा का विषय बन गया है।
जानकारी के अनुसार, यह घटना 14 अक्टूबर की तड़के करीब 3 बजे की है। बैंक के कर्मी ने गढ़वा एसडीपीओ नीरज कुमार को सूचना दी कि एक युवक बैंक की दीवार तोड़ने की कोशिश कर रहा है। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक आरोपी युवक फरार हो चुका था।
मंगलवार को एसडीपीओ नीरज कुमार ने बताया कि बैंक में किसी प्रकार की चोरी नहीं हुई है। प्रारंभिक जांच में पाया गया कि युवक ने बैंक के पिछले हिस्से की दीवार को क्षतिग्रस्त किया था, लेकिन अंदर प्रवेश करने में असफल रहा। उन्होंने कहा कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है और जल्द ही आरोपी की पहचान कर गिरफ्तारी की जाएगी।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, घटना के समय बैंक परिसर में सुरक्षा गार्ड मौजूद नहीं था, जिसका फायदा उठाकर युवक ने यह प्रयास किया। घटना के बाद बैंक प्रबंधन ने सुरक्षा व्यवस्था को और सख्त करने का निर्णय लिया है।

Author: संजय कुमार यादव
संवाददाता