मेराल-अरंगी सड़क पर जेसीबी की चपेट में आया बाइक सवार, घायल अस्पताल में भर्ती

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

गढ़वा। मेराल-अरंगी सड़क पर बिकताम के समीप एक जेसीबी की चपेट में आने से एक मोटरसाइकिल सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल युवक की पहचान मेराल थाना क्षेत्र के सीकनी गांव निवासी राहुल कुमार कुशवाहा के रूप में हुई है।

जानकारी के अनुसार, राहुल कुमार कुशवाहा श्री बंशीधर नगर से अपनी मोटरसाइकिल पर सवार होकर घर लौट रहे थे। इसी दौरान सड़क पर काम कर रही जेसीबी ने साइड लेने के क्रम में उन्हें धक्का मार दिया, जिससे वह सड़क पर गिरकर घायल हो गए।

स्थानीय लोगों की मदद से घायल युवक को तुरंत उठाकर गढ़वा सदर अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है, जहां उनका उपचार चल रहा है। घटना के बाद लोगों ने सड़क निर्माण कार्य में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सवाल उठाए हैं।

संजय कुमार यादव
Author: संजय कुमार यादव

संवाददाता

और पढ़ें