ज्ञान निकेतन,आरके पब्लिक गढ़वा, बीएनटी क्वार्टर फाइनल में

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

24 वीं गढ़वा जिला अंतर स्कूल क्रिकेट प्रतियोगिता सीनियर वर्ग

गढ़वा गोविंद हाई स्कूल के मैदान में खेले जा रहे 24 वीं गढ़वा जिला अंतर स्कूल क्रिकेट प्रतियोगिता के सीनियर वर्ग में रविवार को खेले गए मैच में आरके पब्लिक स्कूल गढ़वा ने रोमांचक मुकाबले में स्कूल ब्राइट फ्यूचर को पांच विकेट से, ज्ञान निकेतन बेलचम्पा ने ऑक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल को 98 रन से और बीएन टी संत मैरी की टीम ने आदित्य बिड़ला को सात विकेट से हराकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया।
पहले मैच में स्कूल ब्राइट फ्यूचर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए गुरु के 40 और कुणाल के 12 रन के सहारे छह विकेट खोकर 81 रन ही बना पाई। आरके पब्लिक की और से अमित ने दो विकेट लिया। जवाबी पारी खेलने उतरी आरके पब्लिक स्कूल गढ़वा ने चार गेंद शेष रहते युनुस के 37 और आर्यन के 11 रन के सहारे पांच विकेट खोकर जीत दर्ज कर लिया, दूसरे मैच में ज्ञान निकेतन बेलचम्पा की टीम ने कुबेर के 31 ,प्रियांशु के 17 रन के सहयोग से निर्धारित ओवर में सात विकेट खोकर 146 रन बनाए । ऑक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल की और से सारीक ने तीन और आदर्श ने दो विकेट लिया। जवाबी पारी खेलने उतरी ऑक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल की टीम ज्ञान निकेतन बेलचम्पा के गेंदबाज अनुराग के चार और आलोक के दो विकेट के सामने 48 रन ही बना पाई। तीसरे मैच में आदित्य बिड़ला पब्लिक स्कूल ने पहले बल्लेबाजी करते हुए आदित्या के 22 रन के सहारे 61 रन बनाए। जवाबी पारी खेलने उतरी बीएनटी संत मैरी की टीम ने दो ओवर शेष रहते तीन विकेट खोकर सात विकेट से जीत दर्ज करते हुए क्वाटर फाइनल में प्रवेश किया। परमेश्वरी प्लेयर ऑफ द डे का पुरुस्कार ब्राइट फ्यूचर के गुरु, ज्ञान निकेतन बेलचम्पा के अनुराग और बीएनटी संत मैरी के नक्की को पुरुस्कार गढ़वा जिला क्रिकेट संघ के पूर्व सचिव संजय कुमार सिंह, समाज सेवी सह वैश्य समाज के जिला अध्यक्ष रविन्द्र जयसवाल, कोषाध्यक्ष कमलेश दुबे, अभिषेक द्विवेदी,मनीष उपाध्याय,सह सचिव प्रिंस सोनी उद्घोषक मनोज तिवारी ने प्रदान किया। इस मौके पर संजय सिंह ने कहा कि क्रिकेट अगर खेलना है तो आप पहले अनुशासित होना होगा। मैदान ओर खेल किट ,खिलाड़ी, अंपायर का सम्मान करना होगा तभी बेहतर खिलाड़ी बनेंगे। रविन्द्र जयसवाल ने कहा कि आप लोग खेल का दौरान अपना बेहतर प्रदर्शन करें आपके उज्वल भविष्य का कामना करता हूं। धनंजय सिंह ने कहा कि खिलाड़ियों ने खेल भावना का बेहतर परिचय दिया है।दोनों टीम के खिलाड़ी ने एक दूसरे का प्रशंसा किया यह खेल में देखने को मिलता हैं।इस मौके पर उपाध्यक्ष धनंजय कुमार सिंह, अभिषेक द्विवेदी, मनीष उपाध्याय, मनोज तिवारी, रोहन तिवारी,मोहित सिन्हा,मनीष पाठक, गौरव दुबे,नैतिक सहित काफी संख्या में खेल प्रेमी शामिल थे।

संजय कुमार यादव
Author: संजय कुमार यादव

संवाददाता

और पढ़ें