गढ़वा। 10 से 12 जनवरी तक स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, नई दिल्ली में आयोजित DAV नेशनल बॉक्सिंग चैंपियनशिप में गढ़वा जिले की प्रतिभाशाली बॉक्सिंग खिलाड़ी फायका तहजीब ने शानदार प्रदर्शन करते हुए ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया। इस उपलब्धि के साथ फायका तहजीब गढ़वा जिले के लिए राष्ट्रीय स्तर पर पदक जीतने वाली आठवीं खिलाड़ी बन गई हैं।
फायका की इस सफलता पर गढ़वा जिला बॉक्सिंग संघ के संरक्षक मोहम्मद मुमताज राही, अध्यक्ष शिव शंकर पांडे, कार्यकारी अध्यक्ष हरिनंदन पांडे, वरीय उपाध्यक्ष लव कुमार दुबे, सचिव सह प्रशिक्षक राम प्रवेश तिवारी, कोषाध्यक्ष नितिन तिवारी तथा एनआईएस बॉक्सिंग कोच अजय बाल्मीकि ने विजेता खिलाड़ी को बधाई एवं शुभकामनाएं दीं।
इस अवसर पर बताया गया कि गढ़वा जिला बॉक्सिंग संघ के सहयोग से बीते सात वर्षों से जिले के बॉक्सिंग खिलाड़ियों को निशुल्क प्रशिक्षण दिया जा रहा है, जिसका सकारात्मक परिणाम अब राष्ट्रीय स्तर पर दिखाई दे रहा है।
फायका तहजीब की जीत पर उनके साथी खिलाड़ियों अनन्या कुमारी, आराध्या तिवारी, सृष्टि तिवारी, अमीषा उजाला, लक्ष्मी कुमारी, भव्य कुमार, दिव्य कुमार, प्रतिक दुबे, नौशाद आलम, ऋषि बाबू, चंद्रशेखर चौधरी, काव्य कुमारी, आर्य कुमारी, प्रेमलता कुमारी, पवन किशोर सहित अन्य खिलाड़ियों ने भी बधाई दी।
वहीं गढ़वा ओलंपिक संघ के संरक्षक राकेश पाल, अनिता दत्त, रेखा चौबे, अध्यक्ष शैलेंद्र पाठक, महासचिव आलोक मिश्रा, वरीय उपाध्यक्ष उदय नारायण तिवारी, खेलकूद प्रतिनिधि शैलेंद्र कुमार, ओम प्रकाश गुप्ता, राजकमल तिवारी, सत्येंद्र यादव, चंद्र बहादुर सिंह, किशोर कुणाल, धर्मेंद्र पाल सहित अन्य पदाधिकारियों एवं खेलप्रेमियों ने भी फायका तहजीब को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
Author: संजय कुमार यादव
संवाददाता










