गढ़वा सोशल वर्कर संस्था के तत्वधान में शहर के रंका मोड़ स्थित संकट मोचन मंदिर के समीप मंगलवार को भंडारा का आयोजन किया गया.भंडारा में पूड़ी,सब्जी,बुंदिया व रसगुल्ला तथा फल का वितरण किया गया. मौके पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप मे शंभू केशरी अपनी माता जी स्वर्गीय कौशल्या देवीजी के चतुर्थी पुण्यतिथि के उपलक्ष्य में संस्था सप्ताहिक भंडारा मे सहयोग किया. मोके पर उपस्थित शंभू केशरी ने कहा कि सोशल वर्कर संस्था के द्वारा चलाया गया यह फ़ूड फॉर हंगर सप्ताह में एक दिन सही मगर जिन लोग इसका लाभ मिलता है उन जरूरतमन्दो के लिए सुबह सुबह भोजन प्राप्त होना संस्था के युवायो द्वारा सराहनीय पहल है जिसमे में संस्था का हिस्सा बनकर सैकड़ो राहगीरों व जरूरतमन्दो का अपने पूरे परिवार के साथ सेवा किया हमारे द्वारा संस्था के भंडारा मे दूसरा बार सहयोग किया मुझे बहुत सुखद महसूस होता है इससे पूर्व मे भी मे आ चुका हु आकाश केशरी ने कहा कि लोग फ़ूड फॉर हंगर का प्रोजेक्ट को अनवरत जारी रखने में शहर के हर वर्ग के लोग काफी सहयोग दे रहे हैं. इस कार्य में महिलाये तथा हमारी बहने भी जुड़ कर कार्य कर रही है इसी कड़ी मे संस्था के 109वां सप्ताहिक भंडरा मे शम्भू केशरी ने अपने माता जी के चुतुर्थी पुण्य तिथि के उपलक्ष्य पे संस्था सप्ताहिक भंडारा मे भरपुर सहयोग किया पुरी टीम की ओर से उनकी माता जी को श्रद्धांजलि दी गई इस अवसर पर डॉ अभीतेश केशरी,डॉलशी केशरी,डॉ आदर्श केशरी,प्रवीण केशरी,प्रियंका केशरी,वामिक केशरी,अश्विनी केशरी
प्रिया केशरी,संस्था के शुभम केशरी, अनमोल कश्यप, अक्षय कुशवाहा,यश गुप्ता,पियूष गुप्ता संस्था के मिडिया प्रभारी अंशु कांश्यकार आदी मौजूद थे
Author: संजय कुमार यादव
संवाददाता










