राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकार के द्वारा संचालित ड्रग्स अवेयरनेस एंड वेलनेस नेविगेशन कार्यक्रम आगामी 5- 12 जनवरी के तहत आज दिनांक 12- 1- 2026 को अवेयरनेस कार्यक्रम के समापन

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकार के द्वारा संचालित ड्रग्स अवेयरनेस एंड वेलनेस नेविगेशन कार्यक्रम आगामी 5- 12 जनवरी के तहत आज दिनांक 12- 1- 2026 को अवेयरनेस कार्यक्रम के समापन के अवसर पर एवं स्वामी विवेकानंद जी की जयंती के तत्वाधान में जिला विधिक सेवा प्राधिकार के अध्यक्ष प्रधान जिला एवं सत्र न्यायधीश श्री मनोज प्रसाद एवम सचिव महोदया श्रीमती निभा रंजना लकड़ा के निर्देश पर सदर प्रखण्ड गढ़वा के रामासाहू विद्यालय के मैदान से घंटा घर स्थिति पेट्रोल पंप तक एक जागरूकता यात्रा का आयोजन किया जाता जिसका मुख्य उद्देश्य ” से नो टू ड्रग्स” ड्रग्स और नशीली दवाओं के खिलाफ समाज में जागरूकता लाना। इस कार्यक्रम में जिले के गणमान्य व्यक्ति, एल ए डी सी के विद्वान अधिवक्ता, समाजसेवी, छात्र छात्राओं और पीएलवी ने भाग लिया। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में थाना प्रभारी श्री सुनील तिवारी जी का विशेष योगदान रहा। ड्रग्स समाज के लिए एक कोढ़ बन गया है। देश में 13 करोड़ लोग किसी न किसी नशे के शिकार है। सरकार के द्वारा ड्रग्स के खिलाफ कई कड़े कानून भी बनाया गया है पंजाब और पूर्वोत्तर राज्यों के कई हिस्से इसके व्यापक रूप से चपेट में आ चुके हैं। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए एल ए डी सी चीफ श्री प्रविंद साहू ने कहा की नशा फैलाने वाली एजेंसियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए जिससे उनमें भय का माहौल व्याप्त हो । गढ़वा थाना प्रभारी श्री सुनील तिवारी ने युवाओं से अपील किया की वे नशे के खिलाफ समाज में जागरूकता लाए और ड्रग्स का कारोबार करने वाले की जानकारी प्रशासन को दे जिससे उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई कार्रवाई हो सके। कार्यक्रम के समापन पर स्वामी विवेकानंद जी के प्रतिमा को माल्यार्पण किया गया। इस कार्यक्रम जिला विधिक सेवा प्राधिकार की ओर से एल ए डी सी सी चीफ प्रवींद साहू पीएलवी मुरली श्याम तिवारी, सुधीर कुमार चौबे, रमाशंकर चौबे, रवींद्र कुमार पाठक , यशवन्त मिश्रा,संगीता सिन्हा तृप्ता भानु समाज सेवी दौलत सोनी , संतोष दुबे, अशोक दुबे, पन्नाधर दुबे कोच रमाशंकर सिंह, अभिषेक राम शामिल थे। कार्यक्रम को सफल बनाने में पीएलवी मुरली श्याम तिवारी, सुधीर कुमार चौबे,रमाशंकर चौबे, यशवंत मिश्रा का विशेष योगदान रहा।

संजय कुमार यादव
Author: संजय कुमार यादव

संवाददाता

और पढ़ें