रेडक्रॉस सोसाइटी गढ़वा डिस्ट्रिक्ट ब्रांच के द्वारा राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर एस आई एस बेलचम्पा गढ़वा के कैंपस में से रक्तदान शिविर का आयोजन

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

रेडक्रॉस सोसाइटी गढ़वा डिस्ट्रिक्ट ब्रांच के द्वारा राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर एस आई एस बेलचम्पा गढ़वा के कैंपस में से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। रेड क्रॉस सोसाइटी के चेयरमैन डॉ एम पी गुप्ता, सचिव डॉ ज्वाला प्रसाद सिंह, सह सचिव नंदकुमार गुप्ता, एक्सक्यूटिव कमेटी सदस्य अलख नाथ पाण्डेय, एस आई एस ग्रुप कमांडेंट पी के सिंह आदि ने द्वीप प्रज्वलित कर शिविर का उद्घाटन किया। शिविर में एस आई एस के जवान ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। लगभग 25 लोगों ने स्वेच्छा से रक्तदान की इच्छा जताई।

रक्तदान से पूर्व की गई चिकित्सकीय जांच में फिट नहीं पाए जाने के कारण कुछ लोगों को रक्तदान की अनुमति नहीं दी गई। जांच की सभी पात्रताएँ पूरी करने वाले 15 लोगों ने सफलतापूर्वक रक्तदान किया जिनमें रोहित कुमार, शशि कुमार, अजीत पासवान, सुनील पासवान, कुंदन पासवान, अजय सिंह, राकेश सिंह, बबलू, धर्मेंद्र पासवान, अरविंद कुमार, दिलसाज अंसारी, राकेश कुमार, अजय कुमार, प्रवीण सिंह एवं अशफाक अहमद का नाम शामिल है।

रक्तदान शिविर में एस आई एस के जवानों ने सेवा भावना के साथ सक्रिय सहभागिता निभाई और रक्तदान के प्रति जागरूकता का संदेश दिया।
इस अवसर पर एस आई एस इंचार्ज सुनील प्रसाद, सहायक कमांडेंट बबलू जार , रेडक्रॉस के डिस्ट्रिक्ट एडमिन अमन कुमार गुप्ता, रामनारायण प्रसाद, रघुवीर कश्यप, दया शंकर गुप्ता, उमेश सहाय, उमेश अग्रवाल , ब्लड बैंक के प्रदीप कुमार, रूपदेव, एवं दया ठाकुर आदि लोग उपस्थित थे। रक्तदान के पूर्व रेडक्रॉस के पदाधिकारियों द्वारा रक्तदान करने के लिए एस आई एस जवानों को प्रेरित किया, उन्हें रक्त दान की आवश्यकता एवं फायदे के बारे में विस्तार से बताया गया। रक्तदान का सफल आयोजन पर रेडक्रॉस के चेयरमैन डॉ एम गुप्ता, वाइव चेयरमैन विनोद कमलापुरी एवं सचिव डॉ ज्वाला प्रसाद सिंह ने एस आई एस के सभी रक्तदाताओं एवं पदाधिकारियों के प्रति आभार व्यक्त किया है।

संजय कुमार यादव
Author: संजय कुमार यादव

संवाददाता

और पढ़ें