24 वीं गढ़वा जिला अंतर स्कूल क्रिकेट प्रतियोगिता सीनियर वर्ग
गढ़वा 24 वीं गढ़वा जिला अंतर स्कूल क्रिकेट प्रतियोगिता सीनियर वर्ग में रोमांचक मुकाबले में आरके पब्लिक स्कूल मझिआंव ने दुर्गेश के छक्के और ज्ञान निकेतन बेलचम्पा के अभिषेक के छक्के के साथ आरके पब्लिक मझिआंव और ज्ञान निकेतन बेलचम्पा की टीम सेमी फाइनल में प्रवेश किया। प्रतियोगिता के संरक्षक अलखनाथ पांडे और डॉ कुमार निशांत सिंह ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया। गोविंद हाई स्कूल के मैदान में साउथ प्वाइंट पब्लिक स्कूल ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए शारिक के 42 रन ,दयानंद के 19 सहारे निर्धारित ओवर में पांच विकेट खोकर 125 रन बनाए।आरके पब्लिक स्कूल मझिआंव की और से आदर्श ने दो विकेट लिया। 126 रन के लक्ष्य को लेकर खेलने उतरी आरके पब्लिक मझिआंव की टीम को पहली गेंद पर झटका लगा और शून्य के स्कोर पर पहला विकेट खो दिया। उसके बाद दुर्गेश और अभिषेक ने बेहतर ताल मेल के साथ खेलते हुए दूसरे विकेट के लिए 70 रन जोड़े।उसके बाद साउथ प्वाइंट के गेंदबाज ने चार विकेट झटकर मैच में वापसी कर लिया।एक छोड़ से सलामी बल्लेबाज दुर्गेश बेहतर खेल रहा था। छह गेंद पर 11 रन की जरूरत थी। मैच के अंतिम गेंद यानि एक गेंद पर छह रन की जरूरत थी दुर्गेश ने अंतिम गेंद पर छक्के लगाकर अपनी टीम को अपने नाबाद 42 रन की साहसिक पारी की बदौलत पहली बार सेमी फाइनल में प्रवेश दिला दिया। वही दूसरे मैच में सीएम रामा साहू ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित ओवर में कार्तिक उरांव के नाबाद 72 रन के सहारे 107 का स्कोर खड़ा किया। जवाबी पारी खेलने उतरी ज्ञान निकेतन बेलचम्पा की टीम ने आलोक के 15, कुबेर के 18 और अरशद के तूफानी 12 गेंद पर 33 रन की बदौलत एक गेंद शेष रहते 8 विकेट खोकर जीत दर्ज कर लिया। ज्ञान निकेतन बेलचम्पा को छह गेंद पर 9 रन की जरूरत थी उसके बाद दो गेंद पर पांच रन चाहिए था टीम के अभिषेक ने पांचवी गेंद पर छह रन मारकर टीम को सेमी फाइनल में प्रवेश दिला दिया।
बुधवार को प्रतियोगिता का सेमी फाइनल मैच आरके पब्लिक मझिआंव बनाम बीएनटी संत मैरी और दूसरा सेमी फाइनल मैच आरके पब्लिक गढ़वा बनाम ज्ञान निकेतन बेलचम्पा के बीच खेला जाएगा
परमेश्वरी प्लेयर ऑफ द डे का पुरुस्कार आरके पब्लिक स्कूल मझिआंव के दुर्गेश को और ज्ञान निकेतन बेलचम्पा के अरशद को प्रतियोगिता के संरक्षक अलखनाथ पांडे, प्रसिद्ध सर्जन डॉ कुमार निशांत सिंह ने प्रदान किया।
इस मौके पर अलख नाथ पांडे ने कहा कि खेल में अच्छे आचरण और अपने प्रतिभा का शत प्रतिशत योगदान देना बहुत जरूरी है। खेल में अच्छे आचरण का मतलब है कि आप अपने साथियों, प्रतिद्वंद्वियों, और अधिकारियों के साथ सम्मान और सहयोग से पेश आएं। साथ ही आप अपनी पूरी क्षमता से खेलें और अपने लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए कड़ी मेहनत करें। खेल में हार-जीत तो होती है, लेकिन सहनशीलता और धैर्य रखना बहुत जरूरी है। डॉ कुमार निशांत ने कहा कि गोविंद हाई स्कूल का मैदान ऐतिहासिक है और यहां से निकलने वाले खिलाड़ी भी इतिहास बनाते है
खिलाड़ियों से उम्मीद करते हैं कि वे अपने खेल में बेहतर प्रदर्शन करें और जिला का नाम रोशन करें। इस मौके पर सचिव आनंद सिन्हा, कोषाध्यक्ष कमलेश कुमार दुबे,सह सचिव प्रिंस सोनी, रोहन तिवारी, मनीष उपाध्याय, अभिषेक द्विवेदी, मनीष पाठक, मोहसिन अंसारी , नमन पांडे,गौरव कुमार दुबे, रोशन धर दुबे, नैतिक सन्नी शामिल
Author: संजय कुमार यादव
संवाददाता










