आरके पब्लिक और ज्ञान निकेतन बेलचम्पा फाइनल में

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

24वीं गढ़वा जिला अंतर स्कूल क्रिकेट प्रतियोगिता सीनियर वर्ग

गढ़वा जिला पब्लिक स्कूल समन्वय समिति के तत्वाधान खेले जा रहे 24 वीं गढ़वा जिला अंतर स्कूल क्रिकेट प्रतियोगिता सीनियर वर्ग में आरके पब्लिक स्कूल मझिआंव ने बीएनटी संत मैरी को आठ विकेट से हराकर दूसरे मैच में ज्ञान निकेतन बेलचम्पा की टीम ने आरके पब्लिक स्कूल गढ़वा को 34 रन से हराकर फाइनल में प्रवेश किया।
गोविंद हाई स्कूल के मैदान में बीएनटी संत मैरी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित ओवर में 9 विकेट खोकर नक्की के 48 रन के सहारे 108 रन का स्कोर खड़ा किया। आरके पब्लिक मझिआंव की और से आदर्श ने तीन विकेट झटके। जवाबी पारी खेलने उतरी आरके पब्लिक मझिआंव ने रहते दुर्गेश के नाबाद 33, अभिषेक के 28 रन के सहारे चार ओवर शेष रहते ही आठ विकेट से जीत दर्ज करते हुए फाइनल में प्रवेश किया। दूसरे मैच में ज्ञान निकेतन बेलचम्पा की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित ओवर में आलोक के 35, कुबेर के 30रन के सहारे 126 का स्कोर खड़ा किया। आरके पब्लिक स्कूल की और से विवेक और हिमांशु ने दो दो विकेट लिया। जवाबी पारी खेलने उतरी आरके पब्लिक की टीम 92 रन पर ही सिमट गई जिसमें हिमांशु के 21, और सूर्या के 13 रन शामिल है।
परमेश्वरी प्लेयर ऑफ द डे का पुरुस्कार आरके पब्लिक स्कूल मझिआंव के दुर्गेश और ज्ञान निकेतन बेलचम्पा की टीम के आलोक को गढ़वा जिला के पूर्व खिलाड़ी सह चिकित्सक डॉ पंकज प्रभात, समाज सेवी सह जायंट्स ग्रुप के पूर्व अध्यक्ष कमलेश कुमार गुप्ता, अध्यक्ष मदन प्रसाद केशरी, कोषाध्यक्ष कमलेश कुमार दुबे ने प्रदान किया। इस मौके पर डॉ पंकज प्रभात ने कहा कि जीवन में कभी हार नहीं माने अपने लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए कड़ी मेहनत करते रहें, और कभी भी असफलता के आगे झुकें नहीं। जीवन में सहनशीलता और धैर्य रखना बहुत जरूरी है, और यह आपको अपने लक्ष्यों को प्राप्त करने में मदद करेगा। कमलेश कुमार गुप्ता ने कहा कि आप लोग खेल हमारे सर्वांगीण विकास के लिए बहुत जरूरी हैं। अध्यक्ष मदन प्रसाद केशरी ने कहा कि यह प्रतियोगिता लगातार 24 सालों से प्रतियोगिता के माध्यम से प्रतिभा को आगे लाने का काम कर रहा है। कोषाध्यक्ष कमलेश कुमार दुबे ने कहा कि गढ़वा जिला पब्लिक स्कूल समन्वय समिति के संरक्षण में गढ़वा के युवाओं को यह प्रतियोगिता एक सुनहरा अवसर प्रदान कर रही है।इस मौके पर धनंजय सिंह , विश्व विजय सिंह,,सह सचिव प्रिंस सोनी, रोहन तिवारी, अभिषेक, मनीष उपाध्याय, मनोज तिवारी, नमन गौरव दुबे, नैतिक, मोहसिन अंसारी ,रोशन धर दुबे, शहजाद खान सहित काफी खेल प्रेमी शामिल थे।

संजय कुमार यादव
Author: संजय कुमार यादव

संवाददाता

और पढ़ें