गढ़वा: गढ़वा–मझियाव–कांडी मुख्य सड़क पर भंडरिया मोड़ के समीप आमने-सामने दो मोटरसाइकिलों की टक्कर में एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। घायलों में कांडी थाना क्षेत्र के राणाडीह गांव निवासी योगेंद्र साहू का पुत्र सोनू कुमार शामिल है।

घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि सोनू कुमार दो अन्य लोगों के साथ एक ही मोटरसाइकिल पर सवार होकर मकर संक्रांति का मेला देखने भीम चूल्हा जा रहे थे। इसी दौरान सामने से आ रही एक मोटरसाइकिल से उनकी बाइक की जोरदार टक्कर हो गई, जिससे सोनू कुमार दुर्घटनाग्रस्त होकर सड़क पर गिर पड़ा।
घटना के बाद आसपास के लोगों की मदद से 108 एंबुलेंस को सूचना दी गई। एंबुलेंस की सहायता से घायल युवक को सदर अस्पताल गढ़वा लाया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है।
Author: संजय कुमार यादव
संवाददाता
Post Views: 54









