सम्मोहन कर लूट मामला : आठ दिन बाद भी पुलिस के हाथ खाली

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

गढ़वा शहर के चिनियां रोड स्थित शिव मंदिर के समीप सेवानिवृत्त शिक्षिका किरण कुमारी श्रीवास्तव से सम्मोहन कर गहने व नकदी लूट की घटना को आठ दिन बीत चुके हैं, लेकिन पुलिस अब तक आरोपियों तक नहीं पहुंच सकी है।

बताया गया कि सात जनवरी की सुबह करीब 10:45 बजे पूजा करने जा रही शिक्षिका से एक अज्ञात युवक ने डॉक्टर का पता पूछने के बहाने बातचीत शुरू की और कथित तौर पर सम्मोहित कर लिया। युवक उन्हें मंदिर की बजाय चिनियां मोड़ की ओर ले गया, जहां होटल पद्मावत के पास उनके गले से सोने की चेन, हाथ का कंगन और करीब डेढ़ हजार रुपये नकद लेकर फरार हो गया।
पीड़िता के पुत्र द्वारा गढ़वा थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों में आरोपी युवक की तस्वीर कैद होने की बात कही जा रही है। पुलिस फुटेज खंगाल रही है।
पुलिस इंस्पेक्टर सुनील कुमार तिवारी ने बताया कि महिलाओं को निशाना बनाकर लूट करने वाला संगठित गिरोह सक्रिय है। उन्होंने लोगों से सतर्क रहने की अपील की है।

संजय कुमार यादव
Author: संजय कुमार यादव

संवाददाता

और पढ़ें