बेंगलुरु में कार ने बैरिकेडिंग को मारी टक्कर, फिर बाइक को ठोंका; सामने आया CCTV फुटेज

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

कार सवार ने बैरिकेडिंग और बाइक में मारी टक्कर।

Image Source : INDIA TV
कार सवार ने बैरिकेडिंग और बाइक में मारी टक्कर।

बेंगलुरु: शहर में एक कार सवार की दबंगई का मामला सामने आया है। यहां कार सवार ने पुलिस की बैरिकेडिंग को टक्कर मार दी। वह इतने पर भी नहीं रुका और सामने जा रहे एक बाइक सवार को भी टक्कर मा दिया और वहां से फरार हो गया। घटना में बाइक सवार को चोटें भी आईं। हालांकि इस मामले में पुलिस ने केस दर्ज कर लिया और आरोपी कार चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है। फिलहाल पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। वहीं घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है।

पुलिस बैरिकेडिंग के बाद बाइक में मारी टक्कर 

दरअसल, पूरा मामला 21 जनवरी, 2025 की रात का बताया जा रहा है। यहां लगभग 11:45 बजे एक सफेद रंग की टाटा अल्ट्रोज कार जालाहल्ली ट्रैफिक पुलिस स्टेशन के अधिकार क्षेत्र में बीईएल सर्कल से गंगम्मा सर्कल की ओर तेजी से गुजर रही थी। इसी दौरान साहित्य कुटा जंक्शन पर ड्रंक एन्ड ड्राइव के लिए वाहन जांच अभियान चलाया जा रहा था। तभी पुलिस ने इस गाड़ी को रोकना चाहा, लेकिन गाड़ी में बैठे ड्राइवर ने निरीक्षण के लिए लगाए गए बैरिकेड को टक्कर मार दी और आगे बढ़ गया। वह यहीं नहीं रुका और आगे जाकर एक दोपहिया वाहन में भी टक्कर मार दी।

पुलिस ने आरोपी चालक को किया गिरफ्तार

कार की टक्कर से बाइक सवार मोहम्मद सबुज अनियंत्रित हो गया और बाइक से गिर गया। इस घटना में बाइक सवार को मामूली चोट भी लग गई। इसके बावजूद कार सवार कार को लेकर फरार हो गया। वहीं जालाहल्ली ट्रैफिक पुलिस स्टेशन में इस मामले की शिकायत दर्ज की गई और मामले की जांच के लिए दो विशेष टीमें गठित की गईं। इलाके के सीसीटीवी फुटेज की समीक्षा करने के बाद जांच टीम ने 27 जनवरी, 2025 को वाहन का पता लगाया। इसके बाद टाटा अल्ट्रोज कार के चालक श्रीकांत को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है।

यह भी पढ़ें-

महाकुंभ जा रही ट्रेन में खचाखच भीड़, गुस्साए यात्रियों ने पत्थर मारकर तोड़े शीशे; जमकर मचाया उत्पात

‘हिंद महासागर’ में समा गए भोजपुर जिले के कई प्लॉट? अधिकारी भी रह गए हैरान, जानें पूरी कहानी

Latest India News

Source link

संजय कुमार यादव
Author: संजय कुमार यादव

संवाददाता

और पढ़ें