IPS राजेश निरवान BCAS के महानिदेशक नियुक्त, अमृत मोहन प्रसाद को करेंगे रिप्लेस

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

IPS राजेश निरवान BCAS के महानिदेशक नियुक्त किए गए

Image Source : FILE
IPS राजेश निरवान BCAS के महानिदेशक नियुक्त किए गए

आईपीएस अधिकारी राजेश निरवान को नई जिम्मेदारी मिल गई है। IPS राजेश निरवान को नागरिक उड्डयन सुरक्षा ब्यूरो यानी BCAS का महानिदेशक नियुक्त किया गया है। इस संबंध में एक ऑफिशियल लेटर जारी किया गया है। राजेश निरवान राजस्थान कैडर के 1992 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं। वे अमृत मोहन प्रसाद को रिप्लेस करेंगे। वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी अमृत मोहन प्रसाद नागरिक उड्डयन सुरक्षा ब्यूरो के प्रमुख का अतिरिक्त प्रभार संभाल रहे थे।

जारी किए गए लेटर में कहा गया है, “मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति ने श्री राजेश निरवान, आईपीएस (RJ:1992) को कार्यभार ग्रहण करने की तिथि से अगले आदेश तक नागरिक उड्डयन सुरक्षा ब्यूरो (BCAS) के महानिदेशक के रूप में नियुक्त करने के नागरिक उड्डयन मंत्रालय के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है।”

राजेश निरवान 1992 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं। इससे पहले वे राजस्थान में होमगार्ड महानिदेशक के पद पर पोस्टेड थे। 1992 बैच के आईपीएस अधिकारी निरवान सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) में भी काम कर चुके हैं।

ये भी पढ़ें- 

बिहार बोर्ड परीक्षा में न करें ये गलती, नहीं तो भुगतना होगा दो साल के लिए बैन

Latest India News

Source link

संजय कुमार यादव
Author: संजय कुमार यादव

संवाददाता

और पढ़ें