गढ़वा सोशल वर्कर संस्था के तत्वधान में शहर के रंका मोड़ स्थित संकट मोचन मंदिर के समीप मंगलवार को भंडारा का आयोजन किया गया. भंडारा में प्रसाद स्वरूप पूड़ी व सब्जी व बुन्दिया का वितरण किया गया. मौके पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मे सीए ऋषभ जायसवाल व पत्नी निशा जायसवाल के साथ अपने जन्मदिन पे तथा जेपी सर व प्रियंका मेम केशरी संस्था के सप्ताहिक भंडारा मे शामिल हुये. मौके पर सीए ऋषभ जायसवाल ने कहा की हमारे शहर मे ऐसे सोच रखने वाले सोशल वर्कर संस्था है जो किसी न किसी माध्यम से हर मंगलवार को जरूरतमन्दो को भोजन उपलब्ध करवाती है जिसका आज 87वां सप्ताह मे अपने जन्मदिन पे अपने पूरे परिवार संग शामिल हुआ हम सब भंडारा मे भाग लिया इसी तरह का भिड़ देख कर मन प्रभुलित हुआ के यह सेवा फ़ूड फॉर हंगर सही नाम रखा गया यहा गरीब मजदूर लोगो का सेवा किया जाता है . उन्होंने कहा कि सोशल वर्कर संस्था का यह कार्य काफी सराहनीय है. और इस कार्य की जितनी प्रशंसा की जाय कम होगी. जेपी सर ने कहा की जो भी बंधु इसप्रकार का सोच रखते है संस्था के युवायो से मिलकर समाजसेवा कर सकते है संस्था के संचालक आकाश केशरी ने कहा कि शहर के लोग फ़ूड फॉर हंगर का प्रोजेक्ट को अनवरत जारी रखने में सहयोग दे रहे हैं. महिलाओं मे भी काफी बढ़ चढ़ कर हिस्सा ले रही है इसी कड़ी मे आज संस्था के 87वां सप्ताहिक भंडारा सफल रहा इस अवसर पर सदस्य शुभम केशरी, अनमोल कश्यप,यश गुप्ता,पीयूष गुप्ता,मानस केशरी,प्रज्ञा, अचिंत्य,रिद्धि जायसवाल,आदित्य जायसवाल संस्था के मीडिया प्रभारी अंशु कांस्यकार आदि उपस्थित थे.

Author: संजय कुमार यादव
संवाददाता