गढ़वा झारखंड शिक्षा परियोजना के जिला कार्यालय में
जिला शिक्षा पदाधिकारी सह जिला कार्यक्रम पदाधिकारी केसर राजा एवं जिला शिक्षा अधीक्षक सह अपर जिला कार्यक्रम पदाधिकारी, ने संयुक्त रूप से राष्ट्रीय स्तर पर पदक पाने वाले तीन खिलाड़ियों को ट्रॉफी, मेडल एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की ।
—
सम्मानित खिलाड़ी एवं उनकी उपलब्धियाँ:
लक्ष्मी कुमारी – राजकीयकृत सीएम उत्कृष्ट बालिका उच्च विद्यालय, गढ़वा की
लक्ष्मी कुमारी ने अंडर-15 सब जूनियर नेशनल बॉक्सिंग कंपटीशन में ब्रॉन्ज मेडल प्राप्त कीहाई स्कूल अरंगी, मेराल के
ऋषि बाबू ने 68वीं नेशनल स्कूल गेम्स में (बॉक्सिंग, अंडर-14 बॉयज़) में ब्रॉन्ज मेडल और केंद्रीय विद्यालय, गढ़वा की
अनन्या कुमारी ने 54वीं केंद्रीय विद्यालय नेशनल स्पोर्ट्स मीट – (बॉक्सिंग, अंडर-17 गर्ल्स) में
ब्रॉन्ज मेडल प्राप्त किया है।
इस अवसर पर जिला शिक्षा पदाधिकारी ने खिलाड़ियों को बधाई देते हुए कहा कि, “गढ़वा जिले में प्रतिभा की कोई कमी नहीं है। ज़रूरत है उन्हें सही दिशा, अवसर और मार्गदर्शन देने की। विशेष रूप से बॉक्सिंग के क्षेत्र में गढ़वा जिले का प्रदर्शन लगातार उत्कृष्ट रहा है।” उन्होंने इस उपलब्धि का श्रेय खिलाड़ियों की मेहनत के साथ-साथ बॉक्सिंग कोच को भी दिया, जिन्होंने बच्चों को राष्ट्रीय स्तर पर तैयार करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।
उन्होंने कहा कि शिक्षा विभाग ऐसे प्रतिभावान बच्चों को हर संभव सहयोग प्रदान करेगा। गढ़वा जिले को राष्ट्रीय पटल पर गौरवान्वित करने वाले इन बच्चों पर हमें गर्व है। आने वाले समय में ऐसे और भी कई बच्चे उभर कर आएँगे, यदि हम सब मिलकर उन्हें उचित प्रशिक्षण और अवसर प्रदान करें।”

Author: संजय कुमार यादव
संवाददाता