गढ़वा सिविल सर्जन डॉ. जॉन एफ. कनेडी ने शिकायत मिलने पर मझिआंव प्रखंड मुख्यालय स्थित निजी अस्पताल राधाकृष्ण हॉस्पिटल एवं अल्ट्रासाउंड सेंटर का निरीक्षण किया।
कुछ दिन पहले गढ़वा एसडीएम संजय कुमार पांडेय के औचक निरीक्षण में अस्पताल में कई अनियमितताएं सामने आई थीं। इसके बाद एसडीएम ने सिविल सर्जन को इसकी शिकायत की थी।
सिविल सर्जन के नेतृत्व में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने जब जांच की, तो अस्पताल का संचालक मौजूद नहीं मिला। अस्पताल खुला होने के बावजूद वहां न तो कोई मरीज था और न ही कोई डॉक्टर। इसके बाद सिविल सर्जन ने विस्तृत जांच की और अस्पताल संचालक से फोन पर जानकारी ली।
जांच में गड़बड़ी पाए जाने पर सिविल सर्जन डॉ. जॉन एफ. कनेडी ने मेडिकल एस्टेब्लिशमेंट एक्ट के तहत तत्काल प्रभाव से राधाकृष्ण हॉस्पिटल, मझिआंव का रजिस्ट्रेशन निलंबित करने की कार्रवाई शुरू कर दी। उन्होंने कहा कि जब तक जांच पूरी नहीं हो जाती, तब तक अस्पताल का संचालन बंद रहेगा।
—

Author: संजय कुमार यादव
संवाददाता