गोली कांड में एक अपराधी घर से गिरफ्तार

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

गढ़वा : 05/09/2025 को समय करीब 18:50 बजे जिले के गढ़वा थाना अंतर्गत नामधारी कॉलेज के पास पीयूष गुप्ता के घर में एक अपराधी द्वारा जान मारने की नियत से अंधाधुंध फायरिंग की गई थी। उक्त घटना के त्वरित निष्पादन एवं अपराधी एवं उसके गैंग में शामिल अन्य सदस्यों की गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक गढ़वा के निर्देश पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी गढ़वा के नेतृत्व में छापामारी टीम का गठन किया गया।

छापामारी टीम के द्वारा तकनीकी सहयोग लेते हुए अपराधी एवं उसके गैंग में शामिल लोगों के विभिन्न ठिकानों पर छापामारी की गई। छापामारी के क्रम में आज इस घटना में संलिप्त एक अपराधी अनुज कुमार तिवारी को उनके घर से गिरफ्तार किया गया तथा उनकी निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त एक देशी कट्टा बरामद किया गया।

उल्लेखित घटना में शामिल अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु लगातार छापामारी की जा रही है। इस संबंध में गढ़वा थाना कांड संख्या-405/25 में कार्रवाई की गई है।

 

 

संजय कुमार यादव
Author: संजय कुमार यादव

संवाददाता

और पढ़ें