टीम दौलत के सहयोगी छोटन गोंड ने किया रक्तदान

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

गढ़वा। टीम दौलत के मजबूत सहयोगी एवं छोटे भाई छोटन गोंड द्वारा एक मरीज की जान बचाने हेतु A+ रक्तदान किया गया।
इस मौके पर पवन सोनी, सिकंदर राम, विकास कुमार एवं रवि कुमार गोंड मौजूद रहे।

दौलत जी ने कहा“टीम दौलत हमेशा समाजसेवा के लिए तत्पर रहती है। रक्तदान सबसे बड़ा दान है और छोटन गोंड ने आज समाज के लिए प्रेरणादायक कार्य किया है।”


क्

संजय कुमार यादव
Author: संजय कुमार यादव

संवाददाता

और पढ़ें