डॉ. अमित कुमार ने बताया केमिकल रंगों से बचाव के तरीके

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

डॉ. अमित कुमार ने होली के दौरान केमिकल रंगों से आंखों और त्वचा को होने वाले नुकसान और इससे बचाव के उपाय बताए हैं। उन्होंने कहा कि होली के उत्साह में हमें अपनी त्वचा और आंखों की सुरक्षा से समझौता नहीं करना चाहिए।

सबसे पहले, होली खेलते समय केमिकल युक्त रंगों से बचना चाहिए और हर्बल (प्राकृतिक) रंगों का उपयोग करना चाहिए। साथ ही, जब भी होली खेलने के लिए बाहर जाएं तो चश्मा अवश्य पहनें, जिससे आंखों की सुरक्षा बनी रहे।

चेहरे और आंखों के आसपास नारियल का तेल या कोल्ड क्रीम लगाने से त्वचा सुरक्षित रहती है और जलन की संभावना कम हो जाती है। जो लोग कॉन्टैक्ट लेंस पहनते हैं, उन्हें होली खेलने से पहले लेंस हटा देना चाहिए, क्योंकि लेंस और आंखों की पुतली के बीच रंग फंसने से आंखों को गंभीर नुकसान हो सकता है।

डॉ. अमित ने कहा कि इन सावधानियों को अपनाकर हम होली का आनंद बिना किसी नुकसान के उठा सकते हैं।

संजय कुमार यादव
Author: संजय कुमार यादव

संवाददाता

और पढ़ें