गढ़वा। स्थानीय जीएन कॉन्वेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल में कक्षा नवम, दशम, ग्यारहवीं एवं बारहवीं के यूनिट-2 परीक्षा का परीक्षाफल बुधवार को विद्यालय के सभागार में आयोजित एक गरिमामयी समारोह में प्रकाशित किया गया। इस अवसर पर अभिभावक-शिक्षक संगोष्ठी का भी आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में सम्मानित अभिभावकों की उपस्थिति रही।
कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय के निदेशक सह शिक्षाविद मदन प्रसाद केशरी, उपप्राचार्य बसंत ठाकुर एवं आमंत्रित अभिभावकों द्वारा दीप प्रज्वलन से की गई।
इस अवसर पर निदेशक श्री केशरी ने अभिभावकों को संबोधित करते हुए कहा कि अभिभावक-शिक्षक बैठकें छात्रों के शैक्षणिक प्रदर्शन, व्यवहार एवं समस्याओं को समझने और साझा रूप से समाधान निकालने का एक सशक्त मंच होती हैं। उन्होंने कहा कि बच्चे अलग-अलग वातावरण में भिन्न-भिन्न व्यवहार करते हैं, ऐसे में उनके समग्र विकास के लिए माता-पिता और शिक्षक दोनों की संयुक्त भूमिका अत्यंत आवश्यक है। समय पर सही हस्तक्षेप बच्चों के भविष्य को संवारने में निर्णायक हो सकता है।
उन्होंने यह भी कहा कि सेल्फ स्टडी (स्वाध्याय) का महत्व ट्यूशन से कहीं अधिक है। छात्रों को चाहिए कि वे स्वयं अध्ययन की आदत डालें और अनुशासित होकर मेहनत करें। इससे न केवल उनके आत्मविश्वास में वृद्धि होगी बल्कि परीक्षा परिणाम भी बेहतर आएंगे।
परीक्षा प्रणाली में बदलाव की जानकारी
विद्यालय के परीक्षा नियंत्रक खुर्शीद आलम ने सीबीएसई द्वारा हाल ही में लागू किए गए नियमों की जानकारी अभिभावकों के साथ साझा की। उन्होंने बताया कि जिन छात्रों की उपस्थिति 75% से कम होगी, उन्हें बोर्ड परीक्षा में सम्मिलित होने की अनुमति नहीं दी जाएगी। साथ ही, यदि कोई छात्र एक से अधिक विषय में अनुत्तीर्ण होता है तो उसे आगामी कक्षा में प्रोन्नति नहीं दी जाएगी।
संगोष्ठी के अन्य मुख्य बिंदु
वरिष्ठ शिक्षिका नीरा शर्मा ने अभिभावक-शिक्षक संगोष्ठी (PTM) के महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि यह संवाद का एक महत्वपूर्ण माध्यम है जिससे बच्चे की आवश्यकताओं को बेहतर ढंग से समझा जा सकता है।
मंच का संचालन उपप्राचार्य बसंत ठाकुर ने किया, जबकि वरिष्ठ शिक्षक संतोष प्रसाद ने सभी का धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत किया।
सम्मान एवं प्रेरणा
इस अवसर पर अपने-अपने वर्ग में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को निदेशक श्री केशरी द्वारा विशेष उपहार देकर सम्मानित किया गया। बैठक में उपस्थित सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं ने कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग दिया, जिनमें खुर्शीद आलम, नीरा शर्मा, वीरेंद्र शाह, कृष्ण कुमार, मुकेश भारती, विकास कुमार, दिनेश कुमार, नीलम कुमारी, सरिता दुबे, सुनीता कुमारी, रागिनी कुमारी, शिवानी, चंदा सिन्हा, ऋषभ श्रीवास्तव, पूजा प्रकाश, एवं संतोष प्रसाद की भूमिका सराहनीय रही।
अभिभावकों की सहभागिता
अभिभावकों ने भी इस अवसर पर अपने बहुमूल्य सुझाव और विचार रखे। सभी ने एकमत होकर सेल्फ स्टडी को बढ़ावा देने और बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए विद्यालय द्वारा किए जा रहे प्रयासों की सराहना की।

Author: संजय कुमार यादव
संवाददाता