गढ़वा में “कॉफी विद एसडीएम” में उठा मुद्दा, 48 घंटे में शुरू हुई रामबांध तालाब की सफाई

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

गढ़वा। इस सप्ताह बुधवार को आयोजित “कॉफी विद एसडीएम” कार्यक्रम में विभिन्न समितियों ने अपनी-अपनी समस्याएं रखीं, लेकिन सबसे अहम और असरदार मुद्दा उठाया जय मां शेरावाली संघ, टंडवा के संयोजक युवा समाजसेवी दौलत सोनी ने।

उन्होंने गढ़वा नगर क्षेत्र के सभी पूजा समितियों से जुड़े रामबांध तालाब की बदहाल स्थिति पर प्रशासन का ध्यान खींचा। यही तालाब है जहां पूरे नगर की अधिकांश पूजा समितियां मूर्तियों का विसर्जन करती हैं, लेकिन तालाब सौ फीसदी जलकुंभी से पटा हुआ था।

दौलत सोनी ने स्पष्ट कहा कि यदि समय रहते तालाब की सफाई नहीं हुई तो विसर्जन के समय गंभीर अव्यवस्था खड़ी हो सकती है और श्रद्धालुओं की आस्था को ठेस पहुंचेगी। उनकी इस बात का तत्काल असर हुआ और एसडीएम संजय कुमार ने मौके पर ही नगर परिषद को सफाई का निर्देश दिया।

परिणामस्वरूप, 48 घंटे के भीतर नगर परिषद ने तालाब की सफाई शुरू कर दी। इस त्वरित कार्रवाई से स्थानीय लोग हैरान भी हुए और संतुष्ट भी। लोगों का कहना है कि यह संभव हुआ क्योंकि दौलत सोनी ने मुद्दा मजबूती से उठाया और प्रशासन को तत्काल कार्रवाई करनी पड़ी।

इस घटनाक्रम ने यह भी साबित किया कि जब समाजसेवी ठोस तरीके से अपनी बात रखते हैं, तो प्रशासन को भी गंभीर होना पड़ता है। स्थानीय नागरिकों ने दौलत सोनी और एसडीएम संजय कुमार का आभार व्यक्त किया और कहा कि उनकी सजगता और सक्रियता से इस बार विसर्जन निर्विघ्न तरीके से सम्पन्न होगा।

दौलत सोनी ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा—
“यह सिर्फ तालाब की सफाई का मुद्दा नहीं है, यह गढ़वा की आस्था और संस्कृति से जुड़ा प्रश्न है। जनता की समस्या सामने आती है तो मेरी जिम्मेदारी है कि मैं उसे मजबूती से उठाऊं। खुशी है कि प्रशासन ने भी इसे गंभीरता से लिया।”

संजय कुमार यादव
Author: संजय कुमार यादव

संवाददाता

और पढ़ें