गढ़वा जिले के चिनिया थाना अंतर्गत बीते कुछ दिनों से जंगली हाथियों के आतंक को देखते हुए बेता पंचायत के मुखिया के द्वारा पंचायत भवन परिसर में जंगली हाथियों से बचाव को कार्यक्रम का आयोजन

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

गढ़वा जिले के चिनिया थाना अंतर्गत बीते कुछ दिनों से जंगली हाथियों के आतंक को देखते हुए बेता पंचायत के मुखिया के द्वारा पंचायत भवन परिसर में जंगली हाथियों से बचाव को लेकर थाना प्रभारी, चिनिया, वन विभाग एवं आम जनता तथा जनप्रतिनिधियों के संयुक्त उपस्थिति में समाधान हेतु कार्यक्रम रखा गया था। इस दौरान इस कार्यक्रम में शामिल होकर थाना प्रभारी, चिनिया एवं पु0अ0नि0 राधेश्याम राम(चिनिया थाना) के द्वारा हाथियों से बचाव हेतु सभी सुरक्षात्मक उपाय करने, स्वयं को बचाने हेतु अलग-अलग तरीके अपनाने जैसे विभिन्न पहलुओं पर जानकारी देकर उपस्थित लोगों को जागरूक किया गया। साथ ही उपस्थित लोगों को बाल-विवाह, महिला सुरक्षा, डायन बिसाही, सड़क सुरक्षा, साईबर सुरक्षा तथा समाज में व्याप्त अन्य कुरीतियों के बारे में भी जानकारी दी गई।

संजय कुमार यादव
Author: संजय कुमार यादव

संवाददाता

और पढ़ें