Category: आज फोकस में

गढ़वा में इस सप्ताह बुधवार को हुए “कॉफी विद एसडीएम” कार्यक्रम में तमाम समितियों ने अपनी-अपनी समस्याएं रखीं, लेकिन सबसे अहम और असरदार मुद्दा उठाया जय मां शेरावाली संघ, टंडवा के संयोजक युवा समाजसेवी दौलत सोनी ने।

रेड क्रॉस सोसाइटी गढ़वा के द्वारा रेड क्रॉस के अध्यक्ष डॉक्टर एम पी गुप्ता के नेतृत्व में गढ़वा घंटाघर के पास रंका मोड पर बरसात में होने वाली मच्छर जनित रोगों के बचाव हेतु एक जागरूकता कार्यक्रम किया गया।